IPL 2020: Preity Zinta posts hilarious comment on KXIP Players Dancing Video. Kings XI Punjab team is unfortunate that it has not yet managed to win the IPL title even once. This time the team will start their campaign from the match against Delhi Capitals on 20 September.
आईपीएल शुरू होने में अब बस कुछ दिन ही बचे हैं। 19 सितम्बर से पिछली बार की विजेता मुंबई इंडियंस और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के साथ इस लीग का आगाज हो जाएगा। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सभी टीमों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। टीमों की सोशल मीडिया टीम भी अपने खिलाड़ियों की प्रैक्टिस और ट्रेनिंग की वीडियो-फोटो शेयर करती रहती है।
#IPL2020 #PreityZinta #KXIPPlayersDance